Adi's Journal

Pieces of my thourhgs

सडके

मईकी भरी दोपहर में
जब चलता हूं उन तपती, मैली सड़कोंपर
मनमें ख़याल आता है
कई हस्तियाँ चली होगी उम्र से लम्बी इन सड़कोंपर|

कई सपने चूर होंके बिखरे होंगे
इसकी धुंधलीसी गलियोंके हर मोड़ पर,
किसीने उम्मीदकी किरणका हाथ थामे
यहीसे मंज़िलकी और कदम बढ़ाया था|

किसी मजनूने हसीं राज बांटे होंगे
इसी नुक्कड़पे अपने दोस्तोंसे
तो कही दूर सड़कके किनारे धुल मेहेकी होगी
टपके हुए टूटे दिलके आंसुओसे|

इन्ही गुजरी जिंदगियोंके लम्होंको छुता मै चल रहा हूं,
मईकी भरी दोपहर में,
अपनी मंज़िलकी और,
मेरी ज़िन्दगीके चंद लम्हे छोड़कर इस सड़कके किनारे…|

 

~~~~

This journal entry comes as part of “Blogchatter prompt”.. Down the memory lane


Discover more from Adi's Journal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Posts

Leave a Reply